गुरुवार, 2 अप्रैल 2009

सखी ये दुर्लभ गान तुम्हारा

ठीक भोर में जब गंगा के
जल में लाली घुलती जाए
और दूर विहगों की टोली
आसमान में पंख फैलाये
गीत मधुर जीवन के गाए
कोई भींगा सा हाथ तभी
मन्दिर की घंटी छू जाए

या गोधूली हो , यमुना तट हो
सूरज पानी पर उतराए
और कृष्ण की बंसी सुनकर
राधा पायल छनकाती आए

कुछ वैसा ही लहर उठा है
जाने ये सुर कहाँ सजा है ?

मैंने पूछा इस वायु से
री पगली तू क्यों इतराई
किसके उच्छ्वास की लहरें
मेरे कानो तक ले आई

वो हँसती आगे चलती थी
पीछे जब मैं उसके आया
देखा यहाँ तुम्ही बैठी हो
अच्छा क्या तुमने गाया ?

सखी आज तुम गाती जाओ
खिल खिल उठा है प्राण हमारा
मंत्रमुग्ध पूरी धरती है
सुनकर दुर्लभ गान तुम्हारा

2 टिप्‍पणियां:

Raj ने कहा…

manish dear mast likha be ye wala ....actually mein mast

swati ने कहा…

awesome max....per jiske liye hai usse bhi to pata chale ;)